कोलकाता, 19 जुलाई । नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति ओमप्रकाश मिश्रा ने राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस को कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें उन्हें बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप राज्यपाल ने ओम प्रकाश मिश्रा पर लगाया था। हालांकि इसके एवज में कोई साक्ष्य नहीं दिया था जिसे लेकर मानहानि का दावा कर मिश्रा ने नोटिस दिया है। पत्र में कहा गया है कि एक जुलाई को ओमप्रकाश मिश्रा को एक व्हाट्सएप संदेश भेजा गया था। उस व्हाट्सएप मैसेज में बताया गया कि राज्यपाल ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं। यह खबर सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी प्रसारित की गई है। इस गलत बयानी से ओमप्रकाश मिश्र की बदनामी हुई है।
उन्होंने राज्यपाल से बिना शर्त अगले सात दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर राज्यपाल के खिलाफ मिश्रा उचित कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
हाल ही में राज्यपाल नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में गए थे। ओमप्रकाश मिश्रा पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप लगाकर जांच के आदेश दिये थे। उन्होंने ओमप्रकाश मिश्रा के खिलाफ जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया था। दावा है कि नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के कुलपति रहने के दौरान इस जमीन मामले में ओमप्रकाश मिश्रा का नाम शामिल हुआ था।