कोलकाता, 19 जुलाई । राज्यपाल द्वारा नियुक्त नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय (एनएसओयू) के अंतरिम कुलपति चंदनकुमार बोस ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को अपना इस्तीफा भेजा है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को ही यह इस्तीफा राजमोहन भेजा गया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक समूह ने रजिस्ट्रार का घेराव किया और उस निर्देश को रद्द करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, जिसमें कहा गया था कि कुलपति की अनुमति के बिना मीडिया अथवा सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के बारे में बोलने पर कार्रवाई होगी। तब रजिस्ट्रार ने उन्हें बताया कि यह अधिसूचना कार्यवाहक कुलपति के निर्देश पर जारी की गयी है और इस संबंध में उनका कोई लेना-देना नहीं है।
कुलसचिव कक्ष में विरोध की खबर पाकर कार्यवाहक कुलपति खुद शिक्षकों से बात करने पहुंचे। लेकिन प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने चंदन से बात करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दिनभर तनाव के बाद कुलपति ने राजभवन को अपना इस्तीफा भेज दिया। हालांकि, बार-बार कोशिश करने के बाद भी चंदन से फोन पर संपर्क नहीं हो सका है।
नेताजी सुभाष मुक्ता विश्वविद्यालय ने तीन साल का डिग्री कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में यूजीसी की मंजूरी ली जायेगी। चार वर्षीय पाठ्यक्रम अगले शैक्षणिक वर्ष (2024-25) में शुरू किया जाएगा। शिक्षक प्रतिनिधियों के एक वर्ग ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने इस संबंध में अपना गुस्सा मीडिया के सामने जाहिर किया था। विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक कुलपति के निर्देश पर मीडिया से बात नहीं करने का निर्देश जारी किया गया था। इसी पर विवाद गहराया है।