कोलकाता, 10 जुलाई । पश्चिम बंगाल में शनिवार को संपन्न हुए पंचायत चुनाव मतदान के बाद बैलट बॉक्स को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित किया गया है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी बीएसएफ को दी गई है। बावजूद इसके जहां मत पेटियां रखी गई हैं वहां की दीवार तोड़ने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। घटना हावड़ा जिले में डोमजूर की है। यहां आजाद हिंद कॉलेज को मतगणना केंद्र के तौर पर घोषित किया गया है। यहीं पर बड़ी मात्रा में मत पेटियां रखी गई हैं। आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों ने कॉलेज की चारदीवारी तोड़कर मत पेटियां चोरी करने की कोशिश की है। हालांकि इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद माकपा, भाजपा के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। रविवार को दिन के समय पुलिस सुरक्षा में मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम से मत पेटियां लाकर यहां रखी गई थीं। उसके बाद रविवार देर रात नजर पड़ी की कॉलेज की चारदीवारी तोड़ी गई है। छह फुट लंबा और पांच फुट चौड़ा हिस्सा तोड़ दिया गया है। आरोप है कि बैलट बॉक्स लूटने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने चारदीवारी तोड़ी है। इसके बाद माकपा, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने जब नारेबाजी शुरू की तो सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम और रैपिड एक्शन फोर्स पहुंची। हालांकि स्थानीय बीडीओ ने इसके पीछे अजीबोगरीब कारण बताया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आने जाने के लिए ही दीवार तोड़ी गई है। हालांकि इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब दीवार तोड़ी गई तो स्थानीय लोगों को कानों कान खबर नहीं लगी और दीवार तोड़कर लोगों का आना जाना कौन सा काम शुरू किया गया है?
