कोलकाता, 8 जुलाई। पश्चिम बंगाल में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों से लोगों की हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। मुर्शिदाबाद, मालदा, कूचबिहार और दक्षिण 24 परगना में अभी तक पांच लोगों की हत्या हो चुकी है। जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं। इस्लामपुर सहित कई जगहों पर रात 2:00 ही मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाने का मामला सामने आया है। जगह-जगह से हिंसा, लूटपाट, आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। फायरिंग हुई है बमबारी हुई है और कूचबिहार में तो मतदान केंद्र के अंदर ही आगजनी हुई है जिसमें एक पुलिसकर्मी और पीठासीन अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन तमाम घटनाओं के बावजूद राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा तीन घंटे बाद चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। पत्रकारों का जमघट सुबह से ही आयोग के दफ्तर में है लेकिन जैसे अभिभावक हिन दफ्तर होते हैं ठीक उसी तरह से सिन्हा के बगैर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। करीब एक दर्जन से अधिक लैंडलाइन चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में है जो सुबह से ही लगातार बज रहे हैं लेकिन चुनाव आयुक्त नहीं थे तो बात ही नहीं हो पाई। उनके फोन पर भी फोन करने पर किसी का फोन नहीं उठ रहा। सुबह से ही राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में शिकायतों का पिटारा जमा हो चुका है। शनिवार सुबह सुबह चुनाव आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य दफ्तर पहुंच गए थे। बाकी लोग भी थे लेकिन चुनाव आयुक्त तीन घंटे बाद दफ्तर आए हैं।