जामुड़िया। राज्य में होने वाले आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के समय शेष दो दिन ही बचे है,इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव मैदान में खड़े अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली और सभाओं के माध्यम उनका चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत के कुनुस्तोड़िया इलाके से खड़े सभी तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित पुराना बैंक के पास एक सभा का आयोजन किया गया यह सभा कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कुनुस्तोड़िया कोलियरी इकाई के सचिव संजय चौधरी और परवेज हुसैन के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर पंचायत चुनाव में खड़े तपसी ग्राम पंचायत समिति के प्रत्याशी जगरनाथ सेठ एवं शिशिर मंडल के साथ तपसी ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजू मुखर्जी, ईद मोहम्मद, विजय चक्रबर्ती, माला मंडल के अलावा तृणमूल कांग्रेस दो नंबर ब्लॉक कमेटी के सदस्य मनंजय चटर्जी,मनोज मंडल, मिलन माजी,बालेश्वर मंडल,जाबिर खान आदि सहित तमाम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।इस सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहां कि राज्य की मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में पूरे प्रदेश में विकास के कार्य हुए हैं वह पूरे भारत में और कहीं नहीं हुआ हैं।उन्होंने कहा कि आज ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में शिक्षा स्वास्थ्य या राशन व्यवस्था जैसे किसी भी चीज के लिए लोगों को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ते है। लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है बड़े बड़े से अस्पताल में लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है वहीं पढ़ाई के लिए भी विद्यार्थियों को पैसे की जरूरत नहीं है सरकार उनकी मदत कर रही है इसके साथ ही लक्ष्मी भंडार योजना के माध्यम से आज महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है उनको अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है हर महीने ममता सरकार उनके खाते में पांच सौ से एक हजार रूपये दे रही है। वही पथश्री परियोजना के तहत गाँव गाँव में पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है तों इस पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की गई।