रानीगंज। पश्चिम बंगाल प्रदेश तृणामूल कांग्रेस कमिटी के सदस्य रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद कंचन तिवारी का निधन सोमवार की रात दिल की बीमारी के कारण हो गई थी।कंचन तिवारी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे सोमवार की शाम अचानक उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें रानीगंज के रॉयल केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।बर्तमान में उनकी पहचान तृणमूल कांग्रेस के एक जुझारू नेता के रूप में कानून मंत्री मलय घटक ने आज रानीगंज स्थित उनके आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनसे बात की। इस संबंध में राज्य मंत्री ने कहा कि इस घटना के दिन मैं नहीं आ सका और कंचन दा हमारे तृणमूल कांग्रेस के बहुत पुराने जुझारू नेता थे उनके निधन से दुःखी तृणमूल कांग्रेस उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक़्त करती है।
