रानीगंज। चेंबर ऑफ कॉमर्स रानीगंज का स्थापना दिवस समारोह चेंबर के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिसमें रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रथम संस्थापक स्वर्गीय गोविंदराम खेतान एवं सभी संस्थापक सदस्यों का को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर र सिटीजन फोरम के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि या चेंबर ऑफ कॉमर्स एक ऐसा संस्थान है जिस पर इस अंचल के लोगों का विश्वास है ।रानीगंज के विकास में इस चेंबर ऑफ कॉमर्स का अहम भूमिका रही है। मैंने देखा है रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से स्वर्गीय गोविंद राम जी खेतान का आंदोलन उनका आंदोलन हमेशा ही जनमानस के लिए हुआ करता था। उन्होंने यह भी कहा के रानीगंज को महात्मा बनाने की मांग को जोरदार तरीके से उठाएं जिससे इस अंचल का विकास हो पाएगा। जमुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अजय खेतान ने कहा कि मुझे तनिक भी कहने में संकोच नहीं है कि इस चेंबर को आज इस मुकाम तक लाने के लिए स्वर्गीय गोविंद राम जी खेतान का जो भूमिका रहा आज उन्हीं के बदौलत ही इस क्षेत्र के अन्य चेंबर ऑफ कॉमर्स विकास हुआ। उखड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज शराफ ने भी व्यवसायियों के समस्याओं पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से ही हम लोग भी आगे बढ़ रहे हैं। समाजसेवी रमेश लोयलका ने कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का इतिहास एक छोटे से कमरा में शुरू हुआ था और वह भी स्वर्गीय गोविंद खेतान ने की थी आज पूरे देश में अपना विशेष स्थान रखता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण भरतिया ने किया एवं इस मौके पर चेंबर के मुख्य सलाहकार आर पी खेतान, अरुण गोयनका, ने भी अपना अनुभव बताएं एवं इस अवसर पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया।