कोलकाता, सोमवार ३ जुलाई २०२३, सुप्रसिद्ध सामाजिक सेवा संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा श्रावण मेला के उपलक्ष में बिहार राज्य स्थित बांका जिला में सुग्गासार छेत्र में द्विमासीय निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का प्रारंभ हुवा। यह शिविर कोलकाता के श्री आदि शक्ति भूतनाथ सेवा समिति के द्वारा आयोजित ६१ दिवसीय श्रावण मेला सेवा शिविर के प्रांगण में उनकी भागीदारी से लगातार चलेगी। ज्ञात रहे कि डंडी आश्रम स्थित यह सेवा शिविर बैद्यनाथ धाम के मार्ग पर अग्रसर शिव भक्त कांवरियों हेतु भोजन, विश्राम, अस्थाई आवास, जल, प्रारंभिक चिकित्सा, एवं अन्य भांति भांति के सेवा कार्य की संपूर्ण निःशुल्क व्यवस्था की जाती है जिसका प्रबंध आदि शक्ति भूतनाथ द्वारा किया जाता है। इस वर्ष इस शिविर के प्रबंध में श्री राजकुमार जगनानी, जुगल किशोर गुप्ता, संजय अग्रवाल ( मंटू ), दिनेश अग्रवाल, बेंकेट केजरीवाल, शंभू अग्रवाल, अरविंद जालान, जितेंद्र अग्रवाल, अरुण मोर आदि का विशिष्ट योगदान है।
सोसायटी बेनिफिट सर्किल की निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का इस शिविर की सफलता में अति विशिष्ट योगदान रहता है। २४ घंटे अनवरत दिन – रात लगातार ६१ दिवस यह चिकित्सा शिविर चलेगी जो अभूतपूर्व सेवा कार्य है। बाबाधाम मार्ग में कांवरियों के सेवा हेतु इस कार्य का दायित्व संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल जी ने अपने हातों में लिया है। उनके नेतृत्व में संस्था के सदस्य प्रकाश सांगनेरिया, प्रवीण जालान एवं मेडिकल टीम के उपस्थिति में इस शिविर का महा शुभारंभ हुवा। साथ ही साथ संस्था ने कोलकाता मे नीमतल्ला घाट स्थित भूतनाथ मंदीर के प्रांगण में भी श्रावण मेला के उपलक्ष में प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर ३ जुलाई २०२३, से ३० ऑगस्त २०२३ तक प्रत्येक रविवार सुबह से सोमवार रात्री तक लगातार चालू रहेगा। ज्ञात रहे कि पवन बंसल जी के नेतृत्व में संस्था सेवा के नए आयामों को साकार करते आ रही है। जो कि किसी भी सेवा संस्थानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ( चीकू ) ने दी।
