रानीगंज। तृणमूल कांग्रेस द्वारा रानीगंज के बल्लवपुर एवं नुपुर ग्राम इलाके में चुनाव प्रचार किया गया। चुनाव प्रचार में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निजी क्लब कालीघाट मिलन संघ फुटबॉल सचिव भारतीय फुटबॉलर रविंद्र स्मृति पुरस्कार प्राप्त खेल मंत्री द्वारा सम्मानित 2023 विश्व बांग्ला शेरा सम्मानित वात्सव मित्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार किया तथा घर घर जाकर तृणमूल को वोट देने की अपील की। उनके साथ आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष देव नारायण दास, जिला परिषद के प्रार्थी विश्वनाथ बाउरी, सिधान मंडल,सहित इलाके के तृणमूल प्रार्थी उपस्थित थे। इस दौरान वात्सव मित्र ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि आज तृणमूल कांग्रेस को प्रचार करने की जरूरत नहीं है। सब लोग जानते हैं कि जहां भी हम कदम बढ़ाएंगे वहां ममता बनर्जी का विकास दिखता है। हमलोग इसलिए प्रचार कर रहे हैं कि वोट का अंतर और बढे। उन्होंने कहा कि ग्राम बांग्ला के विकास के लिए यहां के स्थानीय नेता ही काफी हैं। यहां के विधायक तापस बनर्जी अच्छे नेता हैं उनके नेतृत्व इलाके का विकास हो रहा है एवं आगे भी होगा। साथ ही यहां के ब्लॉक सभापति भी अच्छे हैं एवं विकास में सहयोग दे रहे हैं। ममता बनर्जी ने इतने काम कर दिए हैं कि लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं यह काम आगे भी चलता रहेगा। इसलिए जनता तृणमूल को ही वोट देगी। उन्होंने सीपीआईएम पर हमला बोलते हैं हुए कहा कि 34 साल के राज में सीपीएम ने बंगाल में कुछ नहीं किया। वह समझती थी कि हमें कोई हरा नहीं सकता है। परंतु कालीघाट की ममता बनर्जी ने उसे हरा दिया है। अब वो तृणमूल पर दोषारोपण कर रही है। अब दोषारोपण करने से कोई लाभ नहीं है। 2024 में ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेगी।
