रानीगंज। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रानीगंज ब्लॉक के अमरासोता ग्राम पंचायत के झाटीडांगा इलाके में जोरदार चुनाव प्रचार किया गया। इस चुनाव प्रचार में आसनसोल दक्षिण की विधायिका अग्निमित्रा पाल चुनाव प्रचार में उपस्थित होकर इलाके के लोगों को भाजपा वोट देने के लिए अपील की। इस दौरान वे घर घर जाकर सभी से भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्यों को सुना और उन लोगों को आश्वासन दिया इस पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है,तो उन लोगों का समस्या का समाधान करेंगी।
इस दौरान अग्निमित्र पाल ने तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है आज दुर्गापूजा के समय में विसर्जन करने नहीं देने दिया जाता है। आज पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पर सरस्वती पूजा करने नहीं दिया जाता है। हम लोग गौ माता की पूजा करते हैं वह यहां पर गांव की अवैध रूप से तस्करी किया जाता है और आज तृणमूल के प्रार्थी बोल रहे हैं कि गोमूत्र हमारे लिए शुद्ध हैं। वह जानते हैं कि जिस तरह के काम ममता बनर्जी ने हिंदुओं के विरोध में किया है हिंदुओं के वोट नहीं मिलेगा। इसलिए वोट पाने के लिए आज तृणमूल द्वारा इस तरह की बात की जा रही है। तृणमूल के कार्यकर्ता हमारे प्रधानमंत्री के पोस्टर पर पान खाकर थूक रहे हैं। वह ऐसा क्यों ना करें उन्हें संस्कार ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ऐसा ही मिला है तृणमूल ने यहां की जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ क्या है जगह जगह पर पानी की सुविधा है जो सही मायने में गरीब है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से घर नहीं मिल रहा है, शौचालय की व्यवस्था नहीं है, लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन परियोजना को लेकर करोड़ों रुपए भेज रहे हैं वह पैसा कहां जा रहा है। वह पैसा ममता सरकार ने चोरी की है। उसी पैसे से वहीं केंद्रीय प्रकल्प के पैसे से चोरी कर जनता को मूर्ख बना रही है। वह लक्ष्मी भंडार के लिए पांच सौ दे रही है वह कहां से दे रही है इस केंद्रीय प्रकल्प के पैसे को दे रही हैं। उनके पिता ने संपत्ति लिखकर नहीं दी है वह केंद्रीय प्रकल्प के पैसे को इधर-उधर कर कर दे रही है।
