
रानीगंज। बल्लभपुर ग्राम पंचायत इलाके में कोलकाता बीजेपी नेता सजल घोष एवं विधायक अग्निमित्र पाल एवं भाजपा कर्मियों ने पूरे इलाके में चुनाव प्रचार किए। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए संजय घोष ने कहा कि आज से 5 बरस पहले जिन तृणमूल कर्मियों के घर में साइकिल हुआ करता था आज उनके घर में दोपहिया , चार पहिया वाहन है। जिनका मकान नहीं था झोपड़ी में रहते थे वह आज महलों में रह रहे हैं। यह सब संभव इसलिए हो पाया है कि प्रत्येक क्षेत्र में कट मनी ,भ्रष्टाचारी , भया दोहन सब इसमें शामिल है। प्रधानमंत्री निवास योजना पर भी इनके कर्मियों वा नेताओं ने जमकर लूटपाट की। आज लज्जा की बात है इनके 70 वर्षीय मंत्री भी 25 वर्षीय गर्ल्स फ्रेंड को लेकर भोग विलास कर सकते हैं। शिक्षा घोटाला, कोयला घोटाला एक के बाद एक घोटाला उजागर हो रहा है ।आज पूरा पश्चिम बंगाल अराजकता भ्रष्टाचार में लिप्त है ।इसलिए ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपना मतदान अवश्य करें। विधायक अग्निमित्र पाल ने कहीं की पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री नेता का एक ही काम है कहीं कट मनी कहीं रिश्वतखोरी ।यह सरकार भ्रष्टाचारियों का सरकार है ।आज दुखद घटना यह है कि पश्चिम बंगाल के पढ़े-लिखे युवकों को राज्य से निकलकर दूसरे राज्यों में नौकरी पेशा के लिए जाना पड़ता है। यहां तक कि यहां के लोग दूसरे प्रंतो मे मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे हैं। इन सब बातों को समझना है। हम लोग आप लोगों के साथ हैं निर्भीक होकर अपना मतदान करें ।
