आसनसोल:शनिवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के मौके पर इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका बेहद अहम है।यही वजह है कि डॉक्टर्स को भगवान का रूप भी कहा जाता है।डॉक्टर्स डे पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ अमर्त्य शंकर चौधरी को चेयरमैन संजय सिन्हा ने सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।उनकी सेवा के लिए उनके प्रति आभार जताया।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मित्रा ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।डॉक्टर जय शंकर साहा,डॉक्टर सी एन प्रसाद सहित अन्य चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला संयोजक अमित सिंह,प्रदेश सचिव इश्तियाक अख्तर,उपाध्यक्ष आशीष कुमार आदि भी उपस्थित थे।
