चिरकुंडा। प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल में भारत की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है व हर क्षेत्र हर वर्ग में बदहाली ही छाई हुई है महंगाई से लोग परेशान हैं बेरोजगारी देश में युवाओं को कमर तोड़ रही है।उक्त बातें चिरकुंडा राजद कार्यालय में शुक्रवार को युवा राजद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कही।
मिश्रा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था तक गरीबों का हालत खराब हो चुका है।सफाई,सुखा,कानून व्यवस्था सभी सिर्फ व सिर्फ जुमला बन कर रह गया है।नोट बंदी से लेकर जीएसटी तक सभी घोषणा में सरकार फेल है।स्वतंत्र भारत में 2014 तक 55 लाख करोड़ का कर्ज था जो आज मार्च 2023 में 155 लाख करोड़ पहुंच गया है आज हर एक व्यक्ति पर 1 लाख 9 हजार रू कर्ज है।देश का 5 फिसदी लोग 65 फिसदी पैसा रखे हैं।भाजपा अपने बड़े बड़े मित्र उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया है।किसान,सैनिक, खिलाड़ी व युवाओं को सिर्फ छलने का काम मोदी सरकार द्वारा 9 वर्ष में किया गया है । निजीकरण को बढ़ावा देकर के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 9 वर्षों के मोदी राज में जनहित के कार्य न कर भाजपा ने पूरे देश मे कार्यालय भवन व प्रचार-प्रसार पर पैसा खर्च किया है।कहा कि जनता मोदी जी को समझ चुकी है और सिर्फ जुमलेबाजी से काम नहीं चलने वाला है । आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता जुमलेबाज भाजपा सरकार को हटाने को लेकर कृतसंकल्प है।प्रेस वार्ता में राजद नेत्री सुनीता सिंह,मेहराब खान,मो सोनू खान,विक्रम यादव, विक्रांत मिश्रा,जाॅनी खान,सिटू कुमार,नवाब सिद्धकी,अजीत सिंह,मनोज बाउरी आदि थे।
