बराकर। शांति नगर बराकर निवासी एवं बराकर आदर्श विद्यालय के छात्र देवेंद्र कुमार साव को उच्च माध्यमिक की परीक्षा (एचएस) में जिला में दूसरा स्थान पाने पर स्थानीय सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने विगत दिनों बर्नपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। इस दौरान पार्षद अशोक रुद्रा भी उपस्थित थे। छात्र देवेंद्र की उपलब्धि से उसके स्कूल के सभी शिक्षकों सहित परिजनों में खुशी की लहर है और सभी ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी देवेंद्र को कुल्टी एसीपी सुकांत बनर्जी द्वारा सम्मानित कर प्रत्साहना हेतु उपहार भेंट किया गया था।
