
महोत्सव मे दर्शन को पहुँचे सांसद सुदीप बंधोपध्याय
कोलकाताः उत्तर कोलकाता के ऐतिहासिक नतून बाजार के श्री जगन्नाथ मंदिर में चल रहे रथ महोत्सव सम्प्पन हुआ। प्रभु मासी बाड़ी से उल्टा रथ पूजा के माध्यम से अपने मुख्य मंदिर के आसन पर आसीन हुए। श्री जगन्नाथ स्वामी नतून बाजार मंदिर ट्रस्ट द्वारा रथयात्रा का आयोजन मासी बाड़ी गिरिश पार्क के अंदर किया गया था जहां आठ दिनों तक पभू की सेवा व भक्तों में प्रसाद वितरण जारी रहा।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्नान आयोजक मनोज सिंह पराशर ने किया, इस रथपूजा उत्सव मे राज्य के सांसद सुदीप बधोपद्याय मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित पूजा व सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था वर्षभर समाज कल्याणकारी कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्य के नारी व शिशु कल्याण मंत्री डाक्टर शशि पांजा व वरिष्ठ समाज सेविका मंजू दुगड़ ने आरती एवं पूजा द्वारा कार्यक्रम का शुरुआत किया। शशि पांजा इस आयोजन के लिए संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रभू की सेवा करने का अवसर मिला। व्यवस्था को सुचारू रूप से आठ दिनों संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को भी उन्होंने धन्यवाद दिया।

इस रथ पूजा मे जोड़ासांको के बिधायक विवेक गुप्ता ,पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, राधे श्याम अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र पंसारी, जे.पी.सिंह, पार्षद राजेश सिन्हा,पार्षद रोबिन चट्टर्जी, पार्षद मीरा हाज़ारा, पार्षद विजय ओझा,पार्षद मिना देवी पुरोहित, महावीर बजाज, ताजा टीवी व छपते- छपते के वरिष्ठ सम्पपादक विश्वम्वर नेवर, महावीर रावत रघु हाजरा,महावीर रावत,चाँद रत्न लखानी, महावीर बजाज, कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर आशीष दास, जोडा बगान थाना के प्रभारी विमान डे व छोटा बाबू विश्वजीत सरकार, गिरीश पार्क थाना के प्रभारी जयंतो घोष व छोटा बाबू अभिशेख राय, अमित गुप्ता, अभ्युदय दुगर, हाई कोर्ट अधिवक्ता अजय चौबे, नरेंदर अग्रवाल, रवि ओझा,रूबी सिंह, सुरेश पाण्डेय, शिव जी पाण्डेय, पूर्णिमा चक्रवती,राजीव जायसवाल, दारा सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों ने रथ एवं भगवान के दर्शन किये।

कार्यक्रम के संयोजक मनोज पराशर ने बताया कि नूतन बाजार जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए अनेक भक्त पधारे थे,पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं रथ जगन्नाथ भक्तों को किसी तरह का तकलीफ नही होने दी।

कार्यक्रम के सफल बनाने में संस्था के तारक दे, देवन्द्र गुप्ता, प्रदीप सोनकर, मुन्ना गुप्ता, दिलीप सोनकर, स्नेह कुमार,संजय सोनकर, शंकर पाल, विनोद सोनकर,सुरेश केशरी, लक्ष्मण सोनकर, अशोक भट्टाचार्य, विश्वंनाथ फालीवाल,दीपू गुप्ता,सचिन सोनकर ,बापी प्रकाश हालदार,उत्तम सोनकर, राजेश सिंह, पवन भारती एवं अन्य का सक्रिय विशेष योगदान रहा।
