चिरकुंडा। विश्व हिन्दु परिषद के घर वापसी कार्यक्रम के तहत एक ही परिवार के तीन सदस्यो को अन्य धर्म से हिन्दू धर्म मे वापसी कराई गई।चिरकुंडा झरियापाडा निवासी अजय यादव उनकी पत्नी अनिता देवी व भाई विजय यादव जो कुछ वर्ष पहले पश्चिम बंगाल के कुल्टी मे जाकर धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपना लिए थे। धिरे-धिरे समय परिवर्तन होते गया अंततः व उसे अपने कर्मो पर ग्लानी महसूस हुई कि प्रलोभन मे आकर सत्य सनातन हिन्दू धर्म को छोड़कर बहुत बडी भूल की है वहीं गुरूवार को चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित तीन नं चढाई स्थित मां तारा चण्डी मंदिर मे आकर स्वेच्छा से विहिप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष निलय गढ़याण की मौजूदगी मे पं विरेन्द्र नाथ लायक के सानिध्य मे आकर पुनः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सनातन धर्म को अपनाया व उन्होने संकल्प लिया कि बिना किसी दबाब के जिवन भर हम तीनो सनातन धर्म को ही मानेगें।
मौके पर अजित सिह,शंभु साव, दुलाल बाउरी,अभिजित गोराई,कृष्णा रजक, भिम शर्मा,प्रेम जी,सुनिल पंडित, सचिन सिह,चिनमय घोष,विक्की साव आदि थे।
