
काजल मित्रा :- सालानपुर प्रखंड की समाज सेवी संस्था जागरण फाउंडेशन ने इस वर्ष का पांचवां प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में आयोजित किया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रदीप प्रज्ज्वलित कर समाजसेवी भोला सिंह व दिनेश गराई समेत कई लोगों ने की। इसके साथ ही अनुभा शिल्पी ग्रुप ने आरंभिक संगीत से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
इस दिन बाराबनी विधान सभा में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को को संस्था द्वारा एक मोमेन्टो एवं प्रमाणपत्र फूलों के गुलदस्ते, पौधे और मिठाइयां देकर विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विशिष्ट सामाजिक सेवा संगठनों को भी पौधे और मोमेंटों के साथ विशेष सम्मान दिया गया।इस दिन सालानपुर ब्लॉक के महिला फुटबॉल क्लब को भी मोमेंटें दिए गए और फुटबॉल फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा, इस दिन के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा किया गया नाटकीय नृत्य प्रदर्शन था। जो समाज में बाल विवाह के प्रति जागरूकता संदेश देता है।
सभी कार्यक्रमों का संचालन समाजसेवी सत्यब्रत घोष ने किया।मौके पर जागरण फाउंडेशन के अध्यक्ष गुलजार खान, उपाध्यक्ष उप्पल पातर, संपादक काजल मित्रा, कोषाध्यक्ष झूमा बनर्जी, सह-संपादक कौशिक मुखर्जी, सदस्य मंजीत बनर्जी, राहुल तिवारी, छोटन बाउरी, देव नंदन, जयंत बाउरी, सुकांत पाल, सोहेल खान,चंडी बाउरी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
