रानीगंज ।मारवाड़ी युवा मंच की ओर से श्री दुर्गा विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 40 यूनिट रक्त संग्रह की गई। इस अवसर पर रक्तदान आंदोलन के सहकर्मी एवं समाजसेवी प्रवीण कुमार धर ने कहा कि मैं समझता हूं रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। मारवाड़ी युवा मंच पूरे देश में रक्तदान के प्रति जागरुकता अभियान चला रही है ।इसी कड़ी में रानीगंज में भी शिविर लगाई गई। एक बोतल रक्त किसी के लिए जीवन दे देता है। किसी की जान बच जाती है। किसी मां का आंचल उजडने से बच जाता है। जबकि हमारे द्वारा दी जाने वाली रक्त से अपना कोई नुकसान नहीं होता बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी समय-समय पर रक्तदान करनी चाहिए और स्वस्थ जीवन जीना चाहिए। संस्था के सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि प्रवीर दा का दोनों किडनी आज फेल हो चुका है। इसके बावजूद भी इस मिशन में जिस रूप से अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जो भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी हम लोग समाज की ओर से उनके लिए हर संभव मदद करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम के एमआईसी दीवेनदु भगत, रमेश बाजोरिया, समाजसेवी संजय तोदी, दलजीत सिंह ,टुनटुन खंडेलवाल, प्रतीक मोर, संजय पातेसरिया प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम जलान ने किया।