कोलकाता, 14 जून । कोलकाता महानगर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक-सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा प्रवर्तित इस वर्ष का 37वां विवेकानन्द सेवा सम्मान” 26 जून को दिया जाएगा। यह भारत की पूर्वोत्तर सीमा पर अवस्थित कार्बी आंगलांग (पहाड़ी) पर बसे कार्बी समुदाय की सनातन संस्कृति के संरक्षण, उन्नयन एवं लोकसंस्कार के विविध प्रकल्पों में विशिष्ट भूमिका के अवदान हेतु सेवाभावी समर्पित सामाजिक संस्था लखीमन संघ, डोलामारा (कार्बी आंगलांग, असम) को दिया जाएगा। विशेष समारोह में पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनन्द बोस यह सम्मान देंगे। प्रधान अतिथि होंगे रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विश्वविद्यालय, बेलूर मठ के पूर्व रजिस्ट्रार स्वामी कीर्तिप्रदानन्द महाराज; प्रधान वक्ता होंगे अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अतुल रामचन्द्र जोग एवं विशिष्ट अतिथि होंगे प्रख्यात आयकर सलाहकार एडवोकेट सज्जन कुमार तुल्स्यान।
कार्बी समुदाय में भगवान तुल्य समझे जाने वाले प्रखर संत श्री श्री लखीमन इंगति द्वारा 1959 में स्थापित कार्बी आंगलांग की प्रतिष्ठित संस्था लखीमन संघ प्रार्थना स्थल, धर्म जागरण सभाएं एवं लोकसंस्कार के विविध प्रकल्पों के माध्यम से 117 गांवों में कार्बी संस्कृति के संरक्षण एवं उनन्यन हेतु कार्यरत है। बच्चों में संस्कार प्रदान करने हेतु हेम्फु लखीमन इंगलिश हाई सेकेण्डरी स्कूल एवं छात्रावास चलायें जा रहे है। 2020 में आयोजित एक धर्म संघ कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विस्वा शर्मा ने लखीमन संघ के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इनके मंदिरों में किसी मूर्ति की पूजा नहीं बल्कि एक मिट्टी की दीपक की पूजा की जाती है। वर्तमान में धर्मगुरु श्री मदन इंगती एवं पूर्व अध्यक्ष बलराम फांगचो के नेतृत्व में लखीमन संघ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, जो हम सबके लिए एक प्रेरणास्रोत है।