
रानीगंज : नीट की परीक्षा में रानीगंज की छात्रा वेदिका भूत ने ऑल इंडिया में 474 रैंक लाने का गौरव प्राप्त किया है। वेदिका ने बताया कि नीट की परीक्षा में 720 अंक में 695 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी वर्ष दुर्गापुर डीएवी स्कूल से कक्षा बारहवीं के परीक्षा में 97% अंक लाकर हाई सेकेंडरी के परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय परिवार वालों का साथ कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास है। प्रतिदिन 8 से 10 घंटा पूरे लगन से पढ़ाई की है उन्होंने बतलाया कि दुर्गापुर के आकाश मेडिकल इंस्टिट्यूट से परीक्षा की तैयारी की है मेरी सफलता का श्रेय आकाश शैक्षिक संस्था के लेक्चरर को भी जाता है। एवं बतलाया की देश के नामी एम्स कॉलेज से एमबीबीएस करना चाहती है। छात्रा के पिता अमित एवं रेनू ने बताया कि बचपन से ही उनकी पुत्री शांत स्वभाव एवं पढ़ाई के प्रति सजग रही है बचपन से ही बेटी का लक्ष्य उच्च शिक्षा की तरफ था डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है ईश्वर ने बेटी की फरियाद को सुन लिया है। छात्रा के परिजनों में खुशी की लहर है। वही रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, बोरो चेयरमैन मोहम्मद मुजम्मिल शहजादा, फ्रेंड्स क्लब के सदस्यगण, सुरक्षा के पदाधिकारियों ने छात्रा की सफलता पर बधाई संदेश दिया है।
