रानीगंज : सेवा ,सत्संग, साधना ,साइलेंस एवं स्वाध्याय के बारे में साधकों को एडवांस कोर्स के प्रशिक्षक सुशील कुमार सिंह ने जानकारी दी। रानीगंज के काजोड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के साउथ बंगाल आश्रम में एडवांस कोर्स प्रशिक्षण में सुशील कुमार सिंह ने साधकों को योग के अलग-अलग मुद्रा और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया इसके साथ ही सत्संग और सात्विक आहार के साथ सेवा ,आरती और गहन ध्यान किया गया। साधकों को सुदर्शन क्रिया ,पदम साधना योग एवं प्राणायाम और व्यवहारिक ज्ञान की अंतर गहराइयों में जाने के लिए साधन किया गया उन्होंने कहा कि जीवन में हजार तरह की कठिनाई आती है लेकिन इंसान इन सब परिस्थितियों में भी सुखी रह सकता है द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर लोग वर्तमान में जी सकते हैं एवं खुश रह सकते हैं।
