जामुड़िया। जामुड़िया के कृष्णानगर मोड़ इलाके में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान स्थानीय लोगों ने जामुड़िया के चाकदोला मोड़ से जामुड़िया जाने वाली मुख्य मार्ग को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया.इसके कारण यहां से आने जाने वालों लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। आपको बता दे कि सोमवार भारी बारिश और तेज आंधी के कारण बड़ी संख्या में पेड़ घरों और सड़कों पर गिर गए थे, बिजली के कई खंभे गिर गए जिसके कारण सड़को पर तारों के गुच्छा नजर आ रहा है इस वजह से इलाके मे कई घंटो बिजली गुल रही इसके साथ तेज आंधी और बारिश से एक फैक्ट्री की दिवार गिरने से चाकदोला मोड़ के कृष्णानगर स्थित ईसीएल के करीब सात घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कल से प्रशासन की ओर से यहां पर कोई नहीं आया है। बड़े बड़े पेड़ों की डालियां गिरने से हमें काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है जिस कारण हम लोगों का आना जाना अवरूद्ध हो गया।हैं। स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में आज इस सड़क को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
