चिरकुंडा क्षेत्र के नागरिक अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान

 

चिरकुंडा।चिरकुडा विद्धुत विभाग चिरकुंडा क्षेत्र अंतर्गत चिरकुंडा,कुमारधुबी,चांच,पतलाबाड़ी सहित आस पास क्षेत्र के लाखों नागरिक इस भीषण गर्मी मे अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं।नागरिको को 24 घंटा में से 13 घंटा बिजली नही मिल पा रही है। इसका मुख्य कारण है कि झारखंड सरकार के बिजली वितरण बोर्ड व डीवीसी के अधिकारियो के बिच सामंजस्यता का अभाव। दोनो विभाग के माइंड गेम मे आम नागरिक पिस रहे है।बिजली काटे जाने का सिलसिला तीन दिनो से काफी बढ गई है बिजली आंख मिचौली खेल रही है आम नागरिक इस भिषण गर्मी मे बिजली की राह निहारते समय बिताते है खासकर रात्री में डीवीसी द्वारा लोड शेडिंग कर दी जा रही है।
आम नागरिको को बिजली पर्याप्त मात्रा में नही मिलने का कारण को जब खोजा गया तो कारण कुछ बिशेष नही है झारखंड सरकार के अधिकारी डीवीसी को दोषी बताते है डीवीसी के अधिकारी लोड सेडिग का हवाला देते है। बिजली नही रहने पर आम जन कभी बिजली कार्यालय के जेई को फोन मिलाते है तो कभी डीवीसी के ग्रिड मे कर्मियो को।जब ग्रिड के अधिकारियो से जानने का प्रयास किया गया तो वे विभाग के सीएलडी से जानकारी लेने की बात कही सीएलडी बिभाग के सूत्रो का कहना है कि लोड बढ़ जाने के कारन विभाग को बिजली काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है दो तिन दिनो में सुधार हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *