सिलीगुड़ी :सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक मॉल में शुक्रवार से 7वां गीतांजलि आम महोत्सव शुरू हो गया है। यह उत्सव तीन दिनों तक चलेगी। यहां देश-विदेश से तरह-तरह के आम के प्रजातियों को प्रदर्शित किए गए है। मेले का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। आयोजककर्ता राज बसु ने कहा कि मेला 11 जून तक चलेगी। एक भारतीय संस्था और नेपाल पर्यटन के सहयोग से इस उत्सव का आयोजन की जा रही है। तीन दिवसीय चलने वाली आम महोत्सव में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल समेत पूरे पश्चिम बंगाल से आम की विभिन्न प्रजातियों के स्टॉल लगाए गए।
उन्होंने आगे बताया कि मालदा, मुर्शिदाबाद, बर्दवान, नदिया, उत्तर दिनाजपुर, पुरुलिया, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश से 250 से अधिक आम के प्रजातियों को प्रदर्शित किए गए है। अकेले बांग्लादेश से 20 किस्में आए है। मेले में करीब 30 स्टॉल लगाए गए है। इस उत्सव के माध्यम से आम की खपत और आम से जुड़े किसानों को बढ़ावा देने और इस फल को विश्व विरासत का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।