कोलकाता, 8 जून । राज्य के चर्चित कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रूजीरा से पूछताछ की है। दोपहर 12:30 बजे के करीब वह सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंची। उन्हें सुबह 11:00 बजे बुलाया गया था। शाम 5:30 बजे खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ हो रही है। ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सूत्रों ने बताया है कि रूजीरा के पहुंचने के बाद अधिकारी उन्हें अंदर ले जाकर सवालों का जवाब ले रहे हैं। वह दुबई क्यों जाना चाह रही थीं और विदेश जाने से पहले उन्होंने सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की थी या नहीं इस बारे में पूछताछ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को अपने दो बच्चों को साथ लेकर रूजीरा दुबई जा रही थीं लेकिन ईडी के नोटिस को आधार बनाकर इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें रोक लिया था। उसके बाद एयरपोर्ट पर पहुंचे ईडी अधिकारियों ने उन्हें नोटिस देकर आज गुरुवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था।