चिरकुंडा। चिरकुंडा के सोनारडंगाल स्थित श्री श्री संकटमोचन शनिदेव मंदिर की स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय शनि जन्मोत्सव शनिवार को भगवती जागरण व भंडारा के साथ संपन्न हो गया। रात्रि में भगवती जागरण हुआ। बिहार और झारखंड से आए कलाकार चंदन खेसारी, मुस्कान मालाकार, अंजना, संजना,मनोज मालाकार, रवि विश्वकर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया।
मौके पर पंडित श्यामलाल शर्मा ज्योतिषी, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी, भाजपा नेता मुकेश सिंह, करनी सेना के अमरेंद्र सिंह,सन्नी सिंह,शशिभूषण तिवारी,सुभाष सिंह,गोपाल सिंह,अरुण मुखर्जी, मुक्तिनाथ श्रीवास्तव, इंद्रदेव प्रसाद, शशि कुमार आदि थे।