कोलकाता, 19 मई। राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई के नोटिस के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने आज बांकुड़ा के सोनामुखी में अपनी पदयात्रा रोक दी है। वह कोलकाता लौट रहे हैं और शनिवार सुबह 11 बजे सीबीआई के समन के मुताबिक निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंचेंगे। उन्होंने घोषणा कर दी है कि सोमवार को वह वापस पूछताछ के बाद बांकुड़ा लौटेंगे और अपनी पदयात्रा वहीं से शुरू करेंगे। शुक्रवार को सीबीआई बुलावे पर पूछताछ के लिए सहयोग करने का आश्वासन देते हुए अभिषेक ने खुद ही ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा, “जहां मैं शुक्रवार को पदयात्रा समाप्त कर रहा हूं सोमवार को वहीं से फिर शुरू करूंगा। इस स्थिति में, मैं अधिक ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने के लिए दृढ़ हूं।”