सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ यूनिट के सहायक कमांडेंट आरके चुरिया का विदाई समारोह

 

कुल्टी। कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ यूनिट के सहायक कमांडेंट आरके चुरिया का विदाई समारोह रविवार की देर शाम कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ मैदान में आयोजित किया गया ।
बिदाई समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम सीआईएसएफ कुल्टी इकाई में पदभार ग्रहण करने वाले सहायक कमांडेंट संजय कुमार ने सहायक कमांडेंट आरके चुरिया को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत कर शुभकामना दिया ।
उसके बाद कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर सनी सोलंकी, सब इंस्पेक्टर रोहनित एवम सब इंस्पेक्टर बिकाश कुमार ने संजुक्त रूप से आरके चुरिया को मोमेंटो एवम साल उढ़ाकर सम्मानित किया ।
बिदाई समारोह के दौरान सहायक कमांडेंट की धर्म पत्नी सह सीआइएसएफ कुल्टी संरक्षिका की अध्यक्ष सुनीता चुरिया को संरक्षिका संगिनी की पूजा सोलंकी, श्रीमती स्वेता एवम श्रीमती कोमल ने मोमेंटो एवम साल उढ़ाकर सम्मानित किया ।
वही अपने 5 बर्षो के कार्यकाल में सामाजिक विकाश के लिए समाजसेवी संगठन कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा सहायक कमांडेंट आरके चुरिया को कुल्टी मदद फाउंडेशन की ओर से संस्था के महासचिव रवि शंकर चौबे ने मानपत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जबकि पापिया नस्कर ने पेंटिंग भेट किया ।
इस दौरान कुल्टी यूनिट के पदभार ग्रहण करने वाले नए सहायक कमांडेंट संजय कुमार को कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट की ओर से बीशेष रूप से स्वागत किया गया ।
गौरतलब हो कि कुल्टी से स्थान्तरित होकर चेप चमेरा हिमाचल प्रदेश में जा रहे सहायक कमांडेंट आरके चुरिया कुल्टी यूनिट में 22 मई 2018 को पदस्थापित होकर लगभग 5 बर्षो का कार्यकाल पूरा किया ।
बिदाई समारोह के दौरान सीआईएसएफ संरक्षिका की टीम में शामिल स्मृति रेखा महता, पम्पा महता, रिसिता दास, पापिया नस्कर, इशानी एवम ओएसिनी द्वारा सांस्क़ृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?