जामुड़िया। जामड़िया थाना क्षेत्र के तपसी पंचायत इलाके में स्थित प्रगति वायर्स प्राइवेट लिमिटेड कारखाने के बाहर श्रमिको के द्वारा बीते पाँच दिनों से वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल एवं प्रदर्शन किया जा रहा है।इसको लेकर बृहस्पतिवार शाम को कारखाने में मालिक एवं स्थानीय नेताओं के बीच एक बैठक भी की गई पर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया।अब श्रमिकों की गुहार आईएनटिटियूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक से है कि उनकी समस्या का वह निवारण करें,कारखाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने अभिजीत घटक से आवेदन किया है कि अभिजीत घटक इस मुद्दे को अपनी संज्ञान में ले और उनकी समस्याओं का समाधान करें। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि बीते 5 दिनों से वह लोग हड़ताल पर हैं प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है उन्होंने कहा कि अब वह पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक से गुहार लगाएंगे ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके उन्होंने कहा कि पहले उनको 25 रूपये की वृद्धि मिली थी लेकिन इस साल कंपनी प्रबंधन का कहना है कि उनको सिर्फ 10रूपये की वृद्धि दी जाएगी श्रमिकों ने साफ कहा कि महंगाई के इस दौर में यह नाकाफी है उनकी मांग है कि 50 रूपये वृद्धि होनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रबंधन से बात करने को तैयार है लेकिन प्रबंधन किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ही नहीं चाहता उन्होंने कहा कि इसीलिए वह अभिजीत घटक से मिलकर अपनी समस्यों को लेकर बात करेंगे।