हुगली, 11 मई । चालू सप्ताह के अंत में तारकेश्वर लाइन पर साढ़े 14 घंटे ट्रेनों की आवाजाही रद्द रहेगी। हालांकि यात्रियों को परेशानी होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, एक पुलिया से सीवेज की निकासी ठीक से नहीं हो रही थी। लाइन खराब हो रही थी। इसलिए शेवड़ाफुली-दियारा के बीच नया पुलिया बनाया जाएगा। इसके चलते तारकेश्वर शाखा पर शनिवार रात 10.30 बजे से 14.30 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा।
इनमें तीन अप-लोकल हावड़ा से शनिवार की रात रद्द कर दी गईं। डाउन में एक गोघाट लोकल रद्द कर दी गई है। रविवार सुबह से ही 16 तारकेश्वर लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। शेवड़ाफुली-तारकेश्वर के बीच दो अप लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, डाउन में तेरह तारकेश्वर लोकल ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी। आरामबाग से तीन, गोघाट से तीन, सिंगूर और हरिपाल से एक-एक ट्रेन रद्द कर दी गई है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, सिंगूर और तारकेश्वर के बीच दो शटल ट्रेनें चलेंगी। दो ट्रेनें तारकेश्वर से सुबह 7:30 बजे और 10:00 बजे खुलेंगी जबकि सिंगूर से सुबह 8:30 बजे और 11 बजे रवाना होगी।