आसनसोल।मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित दोनों पॉवरलिफ्टिंग खिलाडियों ने भारत में आयोजित एशियन इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण एवं रजत पदक जीता।
मैथन अलॉयज लिमिटेड सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि 1 मई से 6 मई 2023 के बीच अलाप्पुझा, केरला, भारत में आयोजित एशियन इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पावर लिफ्टर खिलाडी अनु सिंह ने 3 रजत पदक और सिमा दत्ता चटर्जी ने 1 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीता है।
हमारी कंपनी मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित इन पावर लिफ्टर्स ने हमें और देश को गौरवान्वित किया है। वे मैथन अलॉयज लिमिटेड की जर्सी पहनकर खुश हैं। अग्रवाल ने ईश्वर से खिलाडियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ उन्हें शुभकामनाएं दीं।