आसनसोल। एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्र आसनसोल में मानवीय चेहरा देखने को मिला विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने एक बार फिर विश्व शांति के उद्देश्य से प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार और वृक्षों के संरक्षण के लिए इक्कीस हजार वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को आसनसोल में ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा आसनसोल के कल्ला प्रभु छठ घाट से कलश में जल भरकर शांति का संदेश लेकर लगभग चार हजार महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर वापस दोमानी रेलवे कॉलोनी ऊपरपड़ा स्थित शिव मंदिर प्रांगण पहुंचकर। महिलाओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उस के बाद यज्ञ मंडप में अग्नि प्रवेश व वेदी पूजन के साथ श्रीश्री 24 घंटा अखंड हरिनाम संकीर्तन और जागरण समारोह यहां शुरू हुआ।आज सुबह से प्रभु छठ घाट पर यज्ञाचार्यों द्वारा पवित्र मंत्रों के जाप के साथ कलश में जल भरा गया। इस मौके पर बनारस और देवघर सहित आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों की करीब चार हजार महिलाएं सिर पर कलश भर कर दोमानी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं को महाप्रसाद भोग के रूप में दिया गया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने सभी श्रद्धालुओं सहित पुलिस प्रशासन एवं सहयोगियों को कलश यात्रा सफल रूप से संपन्न के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर संतोष सिंह,अर्जित राय,आशा शर्मा, टिंकू वर्मा,विजय प्रकाश, शिबू सिंह, पीएन सिंह, राजीव कुशवाहा, शनि प्रसाद, रजनीश पांडेय,सुदीप पांडे सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आज इस कार्यक्रम को करके उनको आत्मिक संतुष्टि मिली है उन्होंने कहा कि हाल ही में वह बागेश्वर धाम गए थे जहां धीरेंद्र शास्त्री जी से उनकी मुलाकात हुई थी लाखों की भीड़ में भी धीरेंद्र शास्त्री जी ने उनको पहचाना और अचानक उनको एक कार्य सौंपा आज बालाजी धाम में उनके तत्वावधान में एक शेड बन रहा है कृष्णा प्रसाद ने कहा कि यह सब कुछ बागेश्वर धाम जी के आशीर्वाद और उनके माता-पिता के आशीर्वाद से हो रहा है उन्होंने कहा कि जल्दी आसनसोल शिल्पांचल में 151 मंदिरों का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि यहां बागेश्वर धाम जी का भी मंदिर बनेगा जो कि इस पूरे बंगाल में पहला मंदिर होगा उन्होंने कहा कि उनको इस बात की काफी खुशी है कि परमेश्वर ने उनको इस कार्य के लिए चुना है और वह आजीवन इस कार्य को करते रहना चाहते हैं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आसनसोल में प्रदीप मिश्रा जलाया जजाएगा कृष्णा प्रसाद ने बताया कि विरेंद्र शास्त्री जी खुद बागेश्वर धाम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे वही भाजपा नेताओं संतोष सिंह और आशा शर्मा कलश यात्रा में शामिल हुए दोनों ने ही कृष्णा प्रसाद को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जिस तरह से सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं वह सराहनीय है।