चिरकुंडा।चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन मेढ़ा पंचायत अंतर्गत मैथन सेरामिक के समीप डीवीसी द्वारा कार्य किए जाने के दौरान बुधवार को क्षतिग्रस्त हो जाने के कारन चिरकुडा नगर परिषद क्षेत्र में गुरूवार को पेयजलापूर्ति बंद रही।गुरूवार को क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मति चिनप के पदाधिकारी द्वारा कराया गया। जिस कारन चिरकुंडा क्षेत्र के 50 हजार लोगों को पानी नही मिल पाया।लोग बराकर नदी व दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हुए।
इसकी जानकारी देते हुए चिनप के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि शहरी जलापूर्ति का पाईप लाईन मेढा पंचायत अंतर्गत मैथन सेरामिक के पास डीवीसी के कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था।उन्होने कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मति कर दी गई है शुक्रवार की सुबह से नियमानुसार पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।