दुर्गापुर। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में दुर्गापुर के अंडाल स्थित एक निजी हॉल बैठक की गई।इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक, तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन आनंदिता मुखर्जी समेत सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बार पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी स्वयं लोगों के बीच जाकर लोगों से उनके चहेते उम्मीदवार का नाम जाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी के मद्देनजर 12 मई को पश्चिम बर्दवान जिला में वह दौरे पर आएंगे। हालांकि अभी तक यह साफ कहा नहीं जा सकता कि उनकी सभा होगी या फिर रोड शो।
सूत्रों के अनुसार पश्चिम बर्दवान जिला में अभिषेक बनर्जी की दो सभा और रोड शो हो सकती है। जिसके लिए पश्चिम बर्दवान जिला के सभी नेता एकजुट होकर इसकी तैयारियों में लग गए है। ताकि 12 मई को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। बैठक में जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जिला में अभिषेक बनर्जी के होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही पंचायत चुनाव में भी सभी को एकजुटता के साथ काम करने का आदेश दिया गया।