चिरकुंडा। मारवाड़ी महिला समिति के सौजन्य से चिरकुंडा के तालडांगा रेलवे फाटक के समीप आरएस फार्मा क्लिनिक में डॉ कुमार पुष्पल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुरुआत समिति के अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने की।शिविर में 24 मरीजों का निशुल्क जांच किया गया। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध डॉ कुमार पुष्पल ने कहा कि शिविर का आयोजन मारवाड़ी महिला समिति के सौजन्य लगाया गया है इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। लोगों की लापरवाही से रोग बड़ा हो जाता है उसे बढ़ने के पहले ही दिखवाना चाहिए। मौके पर मंजू अग्रवाल, ज्योति खरकिया, भगवती रुंगटा, ललिता अग्रवाल, कुसुम खरकिया, सीमा अग्रवाल, ललिता तुलसियान, किरण अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, सरला अग्रवाल, नेहा केडिया, रेनू अग्रवाल आदि मौजूद थे।