रानीगंज। आसनसोल के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ईद मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए रानीगंज के मजार शरीफ के पीर बाबा के दरबार में पहुंचे। शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रशंसकों से ईद के उपहार के रूप में लच्छा और फूलों का गुलदस्ता स्वीकार किया। वह मंगलवार दोपहर रानीगंज के लंबे समय से चले आ रहे पारंपरिक पीर बाबा मंदिर स्थित गोसे बंगला की दरगाह पहुंचे। वह अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ दूसरी बार रानीगंज स्थित पीर बाबा की दरगाह पहुंचे। देखते ही देखते बॉलीवुड के यह नायक असंख्य प्रशंसकों से घिरे हुए थे। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली और इस पल को कैमरे में कैद किया। इसी दौरान रानीगंज नंबर 2 बोरो कार्यालय अध्यक्ष मोजम्मल सहजादा, वार्ड नंबर 35 की पार्षद अख्तरी खातून सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी वहां पंहुचे।वह पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर वहाँ से काजी नजरूल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे।
