आसनसोल: आसनसोल नगर निगम की तरफ से आसनसोल को सुंदरीकरण करने की तैयारी बीते कुछ महीनों से चल रही थी। निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन को दखल करने वाले और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर निगम की ओर से मंगलवार को मेयर सहित पूरे टीम गिरजा मोड़ से लोको टैनेल तक निरीक्षण किया। आगामी 28 तारीख तक सभी को अपने आप सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया। यदि अपने से कोई खाली नहीं करता है। निगम के टीम जाकर तोड़ देगी। इस संबंध में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। और जहां भी अवैध निर्माण या अवैध तरीके से अतिक्रमण किया रहेगा उनको समय दिया जाएगा अगर समय के अंदर अतिक्रमण करने वाले खुद ही अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं तो नगर निगम की तरफ से प्रशासन के सहयोग से उसे हटा दिया जाएगा। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वाशीमुल हक, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा नगर निगम के मुख्य अधिवक्ता सुदीप्त घटक, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ ट्रैफिक प्रभारी चिन्मय मंडल सहित आसनसोल नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों ने जीटी रोड के किनारे स्थित दुकानदारों से बातचीत की और उनको समझाया कि प्रशासन की तरफ से उनको जो दुकानें ऐलाट की गई है। वह उसी में सीमित रहें।
