
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विप्र गुरु भगवान परशुराम के भव्य मंदिर के निर्माण की योजना पश्चिम बंगाल परशुराम सेना ने बनायी है। भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात मंच से यह संकल्प लिया गया। ।

परशुराम सेना पश्चिम बंगाल के चेयरमैन सचिन त्रिपाठी ने बताया कि भव्य मंदिर के निर्माण हेतु कोलकाता व इसके आसपास के क्षेत्र में जमीन देखने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द परशुराम सेना एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन करने जा रही है। जिसमें हजारों की संख्या में रक्तदाता रक्तदान कर सकें ऐसी व्यवस्था की जायेगी। इधर परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम सेना पश्चिम बंगाल व सहयोगी संस्था विप्र सेवा ट्रस्ट, विप्र सेना तथा काशी प्रयाग बंग परिषद की ओर से 11 वें कलश शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया था। जो बड़ाबाजार के सत्यनारायण पार्क अफीम चाैरस्ता से शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए पोस्ता गणेश मंदिर में संपन्न हुआ। कलश शोभा यात्रा में महिलाएं भी भारी संख्या में उपस्थित रहीं। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अशोक सहल, विप्र सेना वेद प्रकाश जोशी, विप्र सेवा ट्रस्ट के अनिल मिश्रा, परशुराम सेना मध्य कोलकाता अध्यक्ष बागेश मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। शोभायात्रा में पार्षद विजय उपाध्याय, अशोक ओझा, पं. शिव कुमार शर्मा,राजीव जायसवाल, प्रमोद राय, समेत कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।
