आसनसोल। आसनसोल के बर्नपुर में दुकान बनाने कों लेकर फ़िर से जमाकर हंगामा हुआ।सोमवार के दिन बर्नपुर की राजनीति में फ़िर से भूचाल सा आ गया जहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे।आप कों बता दे कि दो दिन पहले बनपुर के स्टेशन रोड के सामने दुकान बनाने को लेकर तृणमूल बीजेपी समर्थक आमने-सामने आ गए थे इसको लेकर जमकर रोड पर हंगामा भी हुआ।बीजेपी विधायक अग्निमित्र पाल इसके खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं वही इसके पलटा धरने पर बैठे तृणमूल समर्थित दुकानदार,उस समय अग्निमित्र पाल ने सोमवार तक का समय दिया था पुलिस प्रशासन को अगर हमारे समर्थकों को दुकान बनाने देने की अनुमति नहीं मिली तो फिर से धरने पर बैठेंगे।आज अग्निमित्रा पाल फिर से हीरापुर थाना का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और धरने पर बैठी।इस दौरान विधायक अग्निमित्रा पाल ने तृणमूल कांग्रेस पर दादागिरी का आरोप लगाया।वही तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक रुद्र ने पलटवार करते हुए कहां कि अग्निमित्र पाल विधायक होकर अपनी ही जनता को परेशान कर खुद दादागिरी कर रही हैं।
