रानीगंज। रानीगंज के 89 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज हटिया स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में रानीगंज ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस के रानीगंज ब्लॉक की नई कमेटी की गुरुवार को घोषणा की किया गया। इस दिन पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के निर्देशानुसार इस प्रखंड व वार्ड आधारित समिति में कुल 84 सदस्य नवनियुक्त किए गए हैं।नेतृत्व की मांग मुख्य रूप से युवा संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर से इस समिति के सदस्यों की पहचान करने की है, उन्हें समिति में रखा गया है। इसको लेकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए रानीगंज ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्टर बागची ने बताया कि जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार आज रानीगंज ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस के रानीगंज ब्लॉक के कमेटी की घोषणा हुई उन्होंने कहा कि इसका मकसद इस क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के संगठन को इतनी मजबूती प्रदान करना है कि आने वाले समय में संगठन इतनी मजबूती से खड़ा हो जाए कि कोई भी दुष्प्रचार इसका कुछ बिगाड़ ना सके उन्होंने कहा कि युवाओं को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीम से सरकार की जनकल्याणकारी पर योजनाओं से जोड़ने और इसके जरिए लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सक्रिय राजनीति में लाने और जनसेवा के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी
भविष्य का भविष्य युवा समुदाय है,तो बेहतर सामाजिक व्यवस्था के निर्माण के लिए इस समुदाय का उपयोग कैसे किया जाए। क्षेत्र के विकास के लिए समग्र पहल करने के लिए यह नई समिति बनाई गई है।
