
दुर्गापुर। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पश्चिम बर्दवान जिले के संगठन को पुनर्गठित करने के लिए जिला भ्रमण की शुरुआत की. जिलाध्यक्ष ने मंगलवार को कांकसा ब्लॉक के बामुनारा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ता के साथ बैठक की शुरुआत की. पश्चिम बर्दवान जिले में कुल 58 ग्राम पंचायतों के साथ कुल 18 ब्लॉक हैं। पंचायत चुनाव की पूर्व संध्या पर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नया संगठन खड़ा करने के लिए जमीन पर उतरने का आदेश दिया है. इसके चलते जिले भर के नेता व कार्यकर्ता मैदान में उतर गए हैं। नए जिलाध्यक्ष ने जगह-जगह नेताओं व कार्यकर्ताओं को नैतिक मतभेद भुलाकर मिलजुल कर काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई सांप्रदायिक संघर्ष नहीं होगा और हमें मिलकर काम करना चाहिए। पश्चिम बर्दवान के हर बूथ को क्षेत्र के लोगों तक पहुंचना चाहिए। भारत में एक अलिखित आपातकाल चल रहा है। अगर हम आम लोगों को बचाना चाहते हैं, आपस में लड़ने की बजाय मिलकर काम करें, मोदी सरकार के दुष्प्रचार के खिलाफ खड़े हों, खड़े हों और आम आदमी को यह विश्वास होना चाहिए कि इस करुणामयी सरकार ने आम आदमी की सेवाओं को लोगों के हाथों में पहुँचाया है और पूरे पश्चिम बंगाल में सद्भाव का संदेश फैलाया है।
