चिरकुंडा।कुमारधुबी कोलियरी के नदी धौड़ा में शनिवार की रात्री कोलियरी के 80केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने के कारन अफरातफरी मच गई।आग की लपटें इतनी जोर से थी कि अगल बगल के दो घरों में भी आग लग गई।घरों में लगी आग पर किसी तरह लोगों ने काबू पाया। इस ट्रांसफार्मर से करीब 200 घरों में बिजली दी जाती है।रात्री करीब 12 बजे अचानक बिजली कट जाने के कारन लोग घरों से उठ गए तो देखा कि ट्रांसफार्मर में आग लगा हुआ है व धु-धु कर जल रहा है।लोगों ने किसी तरह आग पर काबु पाया लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर पुरी तरह से जल चुका था।रात्री 12 बजे के बाद से 200 घरों में बिजली नही रहने के कारन लोग परेशान हैं।इस संबंध में कोलियरी के पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया।
