कोलकाता, 12 अप्रैल । महानगर कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत का लिफ्ट गिरने से एक लिफ्ट ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक का नाम रहीम बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट तीसरी मंजिल से पहली मंजिल पर जा गिरी और उसी के साथ लिफ्ट संचालक का आधा गला कट गया। पुलिस ने बताया कि रहीम का शव लिफ्ट के नीचे इस तरह फंसी हुई थी कि उसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इस घटना से उस भवन के कार्यालयों के कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
कई लोगों का कहना है कि लिफ्ट की समस्या लंबे समय से चल रही है। रख-रखाव भी सही नहीं है। यहां तक कि पूरे भवन का भी ठीक से रख-रखाव नहीं किया जाता है। बार-बार शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ। अक्सर लिफ्ट खराब हो जाती है। नतीजतन कर्मचारियों को ऊपरी मंजिल तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दमकल और राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। लिफ्ट कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।