उत्तर दिनाजपुर, 11 अप्रैल । तीस्ता नहर से एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार को चोपड़ा थाने के हापियागाछ ग्राम पंचायत इलाके की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम मोहम्मद मोजीबुल है। वह फांसीदेवा थाना अंतर्गत सुदामगछ इलाके का निवासी था। बताया जा रहा है कि आज दोपहर स्थानीय लोगों ने तीस्ता नहर में शव को देखा। इसकी खबर पुलिस को दी। सूचना पाकर चोपड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बाद में मृतक के घरवालों ने चोपड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मोहम्मद मोजीबुल सोमवार सुबह से लापता था। चोपड़ा थाना की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।