–विन्ध्यधाम भी दर्शन पूजन के लिए जाएंगे, संगोष्ठी में भाग लेंगे
वाराणसी, 30 मार्च । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एयरपोर्ट निदेशक, उप जिलाधिकारी पिंडरा अंशिका दीक्षित, एसीपी पिंडरा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट से पूर्व राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच बरेका गेस्ट हाउस गए। यहां कुछ देर विश्राम के बाद पूर्व राष्ट्रपति शाम को सिगरा स्थित भारत माता मंदिर जाएंगे। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति सपरिवार मिर्जापुर जाएंगे। विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद पुनः लौट कर काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को बीएचयू के अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। गोष्ठी के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के बाद पूर्व राष्ट्रपति वाराणसी से रवाना हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में शैक्षिक जगत के सामने उच्च शिक्षा में उभरती चुनौतियां विषय पर मंथन होगा। इसमें आठ राज्यों के 100 से भी अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।