रानीगंज।रानीगंज के सराफ स्मृति भवन में भारतीय जनता पार्टी आसनसोल लोकसभा चुनाव प्रभाष योजना के अंतर्गत रानीगंज मंडल के संयोजन में सांगठनिक बैठक किया गया ।जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित थे भारतीय जनता पार्टी के सचिव एवं पश्चिम के प्रभारी सुनील बंसल, विधायक अग्निमित्रा पाल ,विधायक लखन घुरुई, विधायक अजय पोद्दार ,सांसद पुरुलिया ज्योतिर्मय महतो एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं संयोजक किशेन्दु बनर्जी ।
इस बैठक में आगामी 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की क्या भूमिका रहेगी। विशेषकर पश्चिम बंगाल के इस क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को क्या करना होगा। इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक के दरमियांन श्री बंसल ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी कार्यकर्ता छोटा बड़ा नहीं होता। हम लोगों का उद्देश्य लोकसभा चुनाव है। हम लोगों के अंदर किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान एवं पुराने जितने भी कार्यकर्ता है उन्हें भी साथ लेकर चलने की बात कही गई। बैठक में एक सवाल यह भी उठा की पिछले दिनों हुए चुनाव में कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा हमला हुआ ।अनेकों तरह से उन पर यातनाएं दी गई। मामला किया गया। इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा राजनीतिक परिपेक्ष बदलता है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है ।इसके लिए जिला स्तर पर समुचित कार्रवाई हो रही है। आज के इस बैठक से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से ऊर्जा का संचार होते हुए दिखा गया। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में रवि केसरी ने श्री बंसल को एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन मंडल अध्यक्ष देव नारायण किया। इसमें आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र के कार्यकर्ता नेता गण उपस्थित रहे। यह बैठक पूरी तरह से सांगठनिक एवं क्लोज डोर था