कोलकाता, 15 मार्च । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में रहस्यमय शख्स कालीघाट वाले काकू से बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों ने पूछताछ की है। निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में उनसे सवाल जवाब किए गए हैं। उनका असली नाम सुजय कृष्ण भद्र है। बुधवार अपराहन निजाम पैलेस स्थित दफ्तर से पूछताछ के बाद बाहर निकले तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था मैं आया हूं। दोबारा बुलाया जाएगा तो फिर आऊंगा।”
उन्होंने भ्रष्टाचार मामले में पहले से गिरफ्तार कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं दोनों को जानता हूं। राजनीतिक तौर पर दोनों से परिचय है। यह बात मैं 40 बार बोल चुका हूं।
शांतनु और कुंतल ने दावा किया था कि नियुक्ति भ्रष्टाचार का रुपया उन्हीं को दिया गया है। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीबीआई इस बारे में पूछेगी तो बताऊंगा। उनसे यह भी पूछा गया कि कोयला तस्करी में भी आपकी संलिप्तता के दावे किए जा रहे हैं। इस पर वह आपा को बैठे।
मंगलवार शाम के समय उन्हें सीबीआई ने नोटिस भेजकर बुधवार सुबह 11:00 बजे निजाम पैलेस में हाजिर होने को कहा था। उसी के मुताबिक वह पहुंचे हुए थे। उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ हुई है।