कोलकाता, 10 मार्च । पश्चिम बंगाल सरकार ने एक दिन पहले ही 51 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। उसके बाद शुक्रवार को पांच और आईपीएस तथा एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी का तबादला हुआ है। राज्य गृह विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आईपीएस राहुल गोस्वामी को सैप के सीओ के पोस्ट से हटाकर डायमंड हार्बर जिला पुलिस का एसपी नियुक्त कर दिया गया है, जबकि कोलकाता आर्म्ड पुलिस के डीसी वी जी सतीश पशुमार्थी को जलपाईगुड़ी का एसपी नियुक्त किया गया है। कोलकाता के डीसी डी डी स्पेशल आशीष बिलाल को पूर्वी डिवीजन का डीसी नियुक्त किया गया है जबकि गौरव लाल को ईस्ट डिवीजन के डीसी से हटाकर एसईडी डिवीजन का डीसी नियुक्त कर दिया गया है। बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एयरपोर्ट डिविजन जोन-2 की डीसी जे मेरी को सियालदह का एसआरपी नियुक्त किया गया है जबकि डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी देवश्री सान्याल को खड़गपुर का एडिशनल एसआरपी नियुक्त किया गया है।
