कोलकाता, 10 मार्च। कलकत्ता हाईकोर्ट की सख्ती के बाद स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने दो घंटे के बजाय डेढ़ घंटे में ही अवैध तरीके से नियुक्त हुए लोगों की सूची जारी कर दी। शुक्रवार को न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने एसएससी को दो घंटे का वक्त दिया था और कहा था कि जो 57 लोग ग्रुप सी में एसएससी की सिफारिश के बगैर अवैध तरीके से शिक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए हैं उनकी सूची वेबसाइट पर प्रकाशित करनी होगी। इसके बाद 89 मिनट यानी डेढ़ घंटे में ही एसएससी ने उम्मीदवारों की सूची एसएससी की वेबसाइट पर डाल दी है। शुक्रवार दोपहर 1:02 पर न्यायाधीश ने आदेश किया था और अपराह्न 3:02 बजे तक सूची अपलोड की जानी थी लेकिन 2:30 बजे के करीब ही वेबसाइट पर सूची प्रकाशित कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि ग्रुप सी में 350 से अधिक लोगों को अवैध तरीके से नियुक्त करने के आरोप हैं। याचिकाकर्ता प्रदीप प्रसाद ने अपनी याचिका में दावा किया है कि एसएससी की सिफारिश के बगैर ऐसे लोगों को नियुक्त किया गया है। इसी को लेकर न्यायमूर्ति गांगुली ने आज पहले सत्र की सुनवाई के दौरान एसएससी को केवल दो घंटे का वक्त दिया था और कहा था कि सूची अपलोड हो जानी चाहिए। शाम 3:30 बजे के बाद दूसरे सत्र की सुनवाई शुरू हुई है। न्यायाधीश ने कहा था कि दूसरे सत्र की सुनवाई में वह सूची को एसएससी की वेबसाइट पर देखेंगे।
