कोलकाता : कोलकाता के ढ़ाकुरिया के एक मंजिला साड़ी की दुकान में आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। दुकान में ढेर सारी साड़ियां रखी हुई थीं। आग की खबर फैलते ही दुकान और आसपास अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग और अधिक न फैले इसके लिए आसपास की दुकानों को खाली करा लिया गया। हालांकि, नुकसान के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।